रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस्तर जिले में शुक्रवार को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने रविवार को चार नक्सलियों को मार गिराया. हालांकि, नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा लेते हुए एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गया. फिलहाल पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई है. जिसमें अब तक चार नक्सली मारे जा चुके हैं.
अबुझमाढ़ के जंगलों में हुई मुठभेड़
इस मुठभेड़ के बारे में बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज के जानकारी देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दक्षिण अबुझमाढ़ वन क्षेत्र में संयुक्त नक्सल विरोधी खोज अभियान के दौरान चार नक्सली मारे गए. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हेड कांस्टेबल सन्नू करम भी शहीद हो गए. वहीं आईजी बस्तर ने बताया कि यह ऑपरेशन शुक्रवार को अबुझमाढ़ क्षेत्र में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी टीमों के समन्वय से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा चलाया गया था. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. सुंदरराज ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से एक एके-47 और एसएलआर समेत ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए हैं. बता दें कि इस ऑपरेशन को चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.
इलाके में 2 दिन पहले से शुरू हुआ अभियान
बता दें कि सुरक्षा बलों की टीम ने दो दिन पहले यानी 3 जनवरी को इलाके में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया था. इस दौरान पुलिस की कई टीमें अबूझमाड़ के जंगलों सर्च अभियान के लिए पहुंची. इसके अगले दिन यानी शनिवार शाम को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. उसके बाद नक्सली रुक-रुक कर गोलीबारी करते रहे. इस दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने चार नक्लियों को मार गिराया. हालांकि एक जवान भी शहीद हो गया.
0 Comments