कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने टी.बी चैंपियन्स की ई-रिक्शा को दिखाई हरी झण्डी

 रायपुर, 14 फरवरी 2024 | कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने टी.बी बीमारी से स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संस्था टी.बी मुक्त फाउंडेशन ज़िला रायपुर की ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाई और शुभकामनाएं दी। 

टी.बी. मुक्त फाउंडेशन टी.बी. से स्वस्थ्य हुए 13 व्यक्तियों द्वारा बनाई गई संस्था है इन्हे टी.बी चैंपियन्स भी कहा गया है। इस संस्था द्वारा यह ई-रिक्शा स्वयं के द्वारा एकत्र राशि से खरीदी गई। इस राशि कुछ अंश के लिए बैंक से भी ऋण भी लिया गया। यह संस्था इस इससे प्राप्त आय का आधा हिस्सा बैंक का ऋण चुकाएगी और आधा हिस्सा संस्था द्वारा लिया जाएगा। जिसका उपयोग टी.बी चैंपियन्स के बेहतरी के लिए किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि जिला अन्तर्गत रीच कार्यक्रम के तहत् टी.बी. की दवा खाकर स्वस्थ हुए व्यक्ति (टी.बी. चौम्पियन्स) द्वारा जन सामान्य में टी.बी. की बीमारी से संबंधित स्टिंगमा को दूर करना एवं वर्तमान में टी.बी. से ग्रसित व्यक्तियों की काउंसलिंग कर टी.बी. के दवाईयों का पूरा सेवन कराने संबंधित सहयोग प्रदान कर उन्हें टी.बी. से स्वस्थ करने में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ-साथ टी.बी. चैम्पियन्स द्वारा अपने स्तर पर निक्षय मित्र बनाकर टी.बी. से उपचाररत मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी द्वारा इस अवसर पर टी.  बी. चौम्पियन्स को शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर डॉ. अविनाश चतुर्वेदी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी, फीडीयस केरकेट्टा, राज्य रीच समन्वयक, अमन दास आनंद, ज़िला पीपीएम सलाहकार जिला रायपुर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments