दंतेवाड़ा, 14 फरवरी 2024 | छत्तीसगढ़ सरकार की लोकहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी विकास खंडों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में एलईडी वैन द्वारा भ्रमण किया जा रहा है एलईडी वैन में केन्द्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को लघु फिल्म के माध्यम से ’’हमने बनाया, हम ही संवारेंगे’’ और ’’मोदी की गारंटी’’ तथा ’’विष्णु का सुशासन’’ स्लोगन के साथ ’’महतारी वंदन योजना’’, ’’प्रधानमंत्री आवास योजना’’, ’’उज्जवला योजना’’, रुपये 3100 प्रति क्विंटल की दर से किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 3716 करोड़ रुपये 13 लाख किसानों को मिला 2 वर्ष का बकाया धान का बोनस, तेंदूपत्ता संग्रहण बढ़े दाम, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक रुपये 4000 से बढ़ाकर रुपये 5500, रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन आदि योजनाओं से जुड़ी छोटी-छोटी फिल्मे प्रदर्शित की जा रही है। इसके साथ ही कलाजत्था की टीम अपने नृत्यगान एवं प्रहसन, नाटकों के जरिये उपरोक्त सभी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचा रहे हैं। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जूट रही है इस क्रम में जिले के ग्राम पंचायत नेरली, गीदम, हितावर, पालनार में एलईडी वेन एवं कलाजत्था के टीम द्वारा मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गई।
0 Comments