रायपुर/रायगढ़। फैमिली कोर्ट में रिक्त विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इनमें चौकीदार, माली, फर्राश, स्वीपर, वाटरमैन समेत 15 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी पदों के 3-3 पोस्ट है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट raipur.dcourts.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट का अध्ययन कर सकते हैं। वही राजनांदगांव में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल तक मंगाए गए हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार 19 से 26 अप्रैल तक की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक वेबसाइट http:// eklavya.cg.ni c.in पर पंजीयन करा सकते हैं।
0 Comments