स्कूल शिक्षा के 1500 से ज़्यादा महिला कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण


बेमेतरा ।  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बेमेतरा जिले के स्कूल शिक्षा अन्तर्गत कार्यरत सभी महिला प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं अन्य महिला कर्मचारियों को कल 30 मार्च (शनिवार) को  सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण का प्रशिक्षण दिया जायेगा।, यह प्रशिक्षण बेमेतरा विकासखंड सहित ज़िले के सभी विकासखंडों साजा,बेरला और नवागढ़ विकासखंड में भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण में निर्वाचन संबंधी सामान्य जानकारी के साथ ईवीएम,वीवीपैड, आदि की बारीकियाँ भी बतायी जायेंगी। 

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा की निर्धारित समय अनुसार प्रातः 10.00 बजे से 04.00 बजे विकासखण्ड बेमेतरा में शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, विकासखण्ड बेरला हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेरला, विकासखण्ड साजा हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय साजा एवं विकासखण्ड नवागढ़ हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ प्रशिक्षण स्थल निर्धारित है। 

मिली जानकारी के अनुसार कुल 1572 महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें विकासखण्ड बेमेतरा के 403, विकासखण्ड बेरला के 456, विकासखण्ड साजा के 410 एवं विकासखण्ड नवागढ़ के 303 महिला अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल होंगी। प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments