रायगढ़, 18 मार्च 2024 । गेट पास के नाम पर अवैध रूप से रुपए की मांग तथा अभद्रता करने के प्रकरण का वीडियो प्रसारित। गौरतलब हो कि मेडिकल कालेज में रायगढ़ समेत पड़ोसी राज्य तथा जिले के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर उपचार के लिए आते है। लेकिन कई तरह के असुविधा का उन्हें सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में बीते दिन सारंगढ़ से प्रसव के लिए महिला अपने पति और परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ पहुंची थी। जहां गेट पर तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड्स ने महिला के परिजनों से गेट पास के नाम पर अवैध रूप से 100-100 रुपए की मांग की। इसके बाद एक दूसरी महिला भर्तीरत मरीज को देखने के लिए आई थी यहां भी गार्ड महिला से तू तड़ाक, अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया। महिला ने इसका विरोध भी किया तब भी ये नही माने। ऐसे मे महिला अपमान का घुट सहते हुए बैंरग लौट गई। इस तरह की दो घटना को आंखों देखी, देखने वाले ने वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वट्सप ग्रुप ने प्रसारित कर दिया। इससे अस्पताल प्रबंधन तथा प्रशासनिक स्तर में हलचल मचाकर रख दिया।
घटना संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर गोयल ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधन को मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर गोयल ने कहा कि ऐसा कृत्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोग अस्पताल में इलाज कराने आने आते हैं, उनसे अस्पताल में प्रवेश के नाम पर पैसा लेना न केवल अनैतिक है बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही होगी।बहरहाल इस घटना में लिप्त बाह्य स्त्रोत बुंदेला सिक्योरेटॉस बिलासपुर के तीन सुरक्षा गार्डों रविशंकर गौतम, ओमप्रकाश पटेल, सिवेन्द्र शुक्ला पर चक्रधर नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया है। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments