डीजल लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने खरीददार को भी दबोचा


जांजगीर। कंटेनर को रोक कर डीजल लूटने वाले दो आरोपी और चोरी का डीजल खरीदने वाले एक आरोपी सहित तीन लोगों को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कंटेनर ड्राइवर जागेश्वर कुर्मी ने 21 मार्च को थाना बलौदा में रिपोर्ट लिखाई थी कि वह कंटेनर एमपी17 सी 6267 को लेकर बलौदा आया था। 21 मार्च की रात करीबन 1 बजे एसएसवी अस्पताल के सामने मेन रोड बलौदा के पास बोलेरो में सवार व्यक्तियों द्वारा कंटेनर को रोका गया और दो अज्ञात लोगों ने ड्राइवर पर लोहे के राड से हमला कर उससे 22 सौ रुपए और ट्रक से डीजल लूट लिया था। पुलिस ने बदमाशों की तलाश करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाई और शेखर चंद्राकर एवं नानू पाटले को पकड़ लिया।


Post a Comment

0 Comments