मुखौटा जब्त कर रही रायपुर पुलिस, दुकानों में दी दबिश

 

रायपुर, 22 मार्च 2024 । उरला क्षेत्र के रंग गुलाल और होली सामग्री बेचने वाले दुकानों का चेकिंग कर मुखौटा जप्त किया गया। मुखौटा नहीं बेचने सख़्त हिदायत भी दी गई है। बता दें कि होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने संभाग के एएसपी-सीएसपी-डीएसपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली। कड़े निर्देश देते हुए आईजी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। होली-लोकसभा चुनाव के दौरान अपराधी अगर शांति व्यवस्था में बाधा डाले तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। आईजी ने शहरी क्षेत्रों, कस्बों में अव्यवस्था एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु अर्बन डिसआर्डर मिटिगेशन प्लान के तहत क्षेत्रों को चिन्हांकित कर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही डीएसपी-सीएसपी को अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी, अड्डेबाजी, नशाखोरी करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।


Post a Comment

0 Comments