बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज जिले के 209 स्थानों पर आयोजित स्थानीय विवाह समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा वर वधु एवं परिजनों को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि ग्राम टटेंगा हल्दी में विवाह के रस्म के दौरान वर-वधु के साथ-साथ समारोह में उपस्थित मेहमानों ने भी अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम अछोली में भी अधिकारी-कर्मचारियों ने विवाह मण्डप में पहुँचकर वर वधु सहित उनके परिजनों एवं उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
0 Comments