माजदा खाई में गिरी, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

 

कवर्धा। कवर्धा से सड़क हादसे की बड़ी खबर है. यहां मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही तेज रफ्तार माजदा अनियंत्रित होकर हनुमुतखोर के पास 20 फिट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में माजदा के परखच्चे उड़े गए और इसमें सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और बाकी दो को पंडरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये पूरा मामला कुकदुर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस घायलों के इलाज के बाद पूछताछ की तैयारी कर रही है, जिससे हादसे की असल वजह सामने आएगी. वहीं अब तक घायलों का नाम सामने नहीं आया है. पुलिस ने घायलों के पास मौजूद मोबाइल से परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.


Post a Comment

0 Comments