कोरबा। कोरबा में सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत को लेकर परसाभाटा चौराहे पर जाम लगाने के मामले में पुलिस एक्शन मोड पर है। चक्काजाम करने पर 40 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर सम्बंधित लोगों को खोज रही है। पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है। पिछले दिनों बालकोनगर थाना के परसाभाटा क्षेत्र में ट्रेलर की ठोकर से एक ऑटो चालक मनोज लहरे सहित कई लोग घायल हो गए थे, जिसमे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं ऑटो सवार 5 लोग घायल हो गए थे, उन्हें बालको के विभागीय अस्पताल में भर्ती किया गया था।
ऑटो चालक की मौत से नाराज ऑटो चालक संघ और लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया था। इसके कारण आवागमन बाधित हुआ। पूरी व्यवस्था पर असर पड़ा। इस घटना को लेकर पुलिस ने अब करवाई शुरू की है। बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने बताया कि नीलांबर सिंह की रिपोर्ट पर 40 से अधिक लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित लोगों की तलाश की जा रही है।
0 Comments