रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने एक पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने आज बुधवार 17 अप्रैल राम नवमी को शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश दिए हैं. शुष्क दिवस पर जिले में देशी विदेशी राब दुकानें बंद रहेंगी. जिलाधीश ने सभी मण्डल व वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया है कि इस दौरान अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं. वही राजधानी में जंवारा विसर्जन और शोभा यात्रा की वजह से जीई रोड, मालवीय रोड, सदरबाजार, तात्यापारा, रामसागर पारा, गुरुनानक चौक और एमजी रोड का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. इसी तरह राममंदिर में भीड़ बढ़ने पर वीआईपी रोड को भी बंद किया जाएगा. एयरपोर्ट जाने वाली गाड़ियों को जोरा, धरमपुरा से एयरपोर्ट या नवा रायपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. सुबह 8 बजे के बाद इन सड़कों पर न जाएं बुधवार सुबह 8 बजे पुरानी बस्ती, आमापारा, स्टेशन रोड समेत आस-पास से जंवारा निकलेगा.
0 Comments