मेला ग्राउंड में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

 

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ पुलिस ने नवरात्रि मेला ग्राउंड में चाकू लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान मेला परिसर में चाकू लेकर घूम रहे दीपेश दीप उर्फ आयुष की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। चाकू से हमले का आरोपी गिरफ्तार हुआ अभियान सृजन के तहत शहर की पुलिस टीम द्वारा शहर के गुरुनानक वार्ड में चाकू से हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित पिता विजय बाल्मीकि ने बीड़ी मांगने की सामान्य बात को लेकर गाली गलौज करते हुए अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी विनोद उर्फ बकतावर सोनवानी के पेट में प्राणघातक चोट पहुंचाई। आरोपी से चाकू जब्त किया गया है।


Post a Comment

0 Comments