रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में नेहा ब्याडवाल के चयनित होने, 569वीं रैंक हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नगर निगम आयुक्त अबिनास मिश्रा एवं जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप ने भी नेहा को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। कौन है नेहा ब्याडवाल नेहा ब्याडवाल की पहचान आज से बदल गई है। कल तक उनकी पहचान एक इनकम टैक्स अफसर की बेटी और आईपीएस अफसर की भतीती के रुप में थी, लेकिन अब नेहा की अपनी अलग पहचान बन गई है जो उन्होंने अपनी मेहनत से हासिल की है। नेहा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2023 की परीक्षा क्रेक की है। उन्होंने 569 रैंक हासिल किया है। रायपुर कालीबाड़ी स्थित डीबी गर्ल्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल करने वाली नेहा इनकम टैक्स के वरिष्ठ अफसर (सीआईटी) श्रवण कुमार मीना की बेटी हैं। नेहा छत्तीगसढ़ कैडर के आईपीएस बद्रीनारायण मीणा की भतीजी हैं। नेहा भी आईपीएस बनेगीं। स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद से ही नेहा यूपीएससी की तैयारी में लग गई थीं। चौथे प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है।
0 Comments