दूसरे दिन पीठासीन और मतदान अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

बेमेतरा । लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों प्रशिक्षण का सिलसिला चल रहा है। दो दिन में 1988 अधिकारी कर्मचारियों  को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण। आज प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र के 997 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन 991 अधिकारी कर्मचारियों प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के लिए दानो केन्द्रो में सभी जरूरी व्यवस्था पूरी कर ली गई थी। प्रशिक्षण केंद्र में अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था।  

प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय और शास. शिवलाल राठी उत्कृष्ट माध्यमिक विघालय में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 01 के दायित्व के बारे में बताया इसके अलावा संबंधितों को प्रोजेक्टर के जरिए बारीकियां बताई गई। प्रशिक्षण के पहले दिन बीते मंगलवार को 991 और आज बुधवार को 997 इस प्रकार कुल 1988 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को प्रशिक्षण दिया गया। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रणबीर शर्मा ने पहले दिन और आज प्रशिक्षण केन्द्र पहुँचकर दिए जा रहे प्रशिक्षण की गतिविधियाँ देखी । ज़रूरी दिशा-निर्देश दिये।

आज भी प्रशिक्षण दोनों केंद्रों पर  प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक चला। जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय मास्टर टेनरो ने प्रशिक्षण में संबंधितों के निर्वाचन संबंधित के बारे में बारीकी से जानकारी दी। 

सेजेस हिंदी मीडियम स्कूल में  679 है।जिसमे 329 पुरुष  अधिकारी -कर्मचारी और 350 महिला थी। 17 लोग अनुपस्थित थे ।इसी प्रकार सेजेस इंग्लिश मीडियम में टोटल 318 लोग थे।

Post a Comment

0 Comments