सूरज की मौत से छालीवुड समेत उनके गाँव में मातम पसरा हुआ हैं। एक उभरते सितारे की मौत से छत्तीसगढ़ फिल्म जगत को बड़े नुकसान की बात कही जा रही हैं। गौरतलब हैं कि आज ही सूरज मेहर की सगाई रस्म भी होने वाली थी। उनका रिश्ता पड़ोसी राज्य उड़ीसा में तय हुआ था। वह आज ही सपरिवार उड़ीसा रवाना होने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और सूरज की मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। सूरज के शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया हैं। हादसा कैसे हुआ और किस वाहन के ड्राइवर ने लापरवाही की इसकी जाँच की जा रही हैं। आज सूरज का उसके गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
0 Comments