बेमेतरा जिले में पिछले निर्वाचन की तुलना में 2.20 प्रतिशत मतदान में वृद्धि


बेमेतरा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 दुर्ग संसदीय क्षेत्र अंतर्गत तीसरे अंतिम दौर का मतदान खत्म हो चुका है। 7 मई को बेमेतरा जिले में लोकसभा के लिए मतदान हुआ था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत सीईओ टेकचंद द्वारा जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया गया, जिसमे स्वीप सायकल रैली, स्वीप बाईक रैली बेमेतरा शहर में, स्वीप कार्निवाल नवागढ़ में, स्वीप दीपोत्सव बेरला में किया गया।

बुजुर्गो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन, 25 दिव्यांग व बुजुर्गो के लिए मतदाता रथ की व्यवस्था, घर आ जा संगी अभियान अंतर्गत पलायन किये गये श्रमिकों को कॉल कर मतदान के लिए वापस आने आग्रह, 70 प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में टीम बनाकर घर-घर संपर्क कर मतदाता जागरूकता निमंत्रण, पीला चावल से घर-घर मतदान के लिए निमंत्रण, 1 लाख महिलाओं द्वारा एक ही तिथि को एक साथ मतदाता शपथ कार्यकम (गोल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे दर्ज), 50 हजार श्रमिकों का एक साथ मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन, 703 स्काउट गाइड के बच्चो का मतदान केन्द्र में दिव्यांगो एवं बुजुर्गो के लिए सहायता, 163 एनएसएस के बच्चों का भी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगो व बुजुर्गों के लिए सहायता कार्यक्रम, 7 लाख मतदाताओं को कलेक्टर के पाती का वितरण, भारत निर्वाचन आयोग का प्रति विधानसभा 5 मतदान केन्द्रो को आदर्श बूथ बनायें जाने का निर्देश दिये गये है।

Post a Comment

0 Comments