रिटायर हुए 33 रेलवे कर्मचारी, सम्मान समारोह का आयोजन

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के कई विभागों में कार्यरत 33 रेलवे कर्मचारी लंबी सेवा के बाद मंगलवार को रिटायर हो गए। सेवानिवृत्त कर्मियों में 15 इंजीनियर भी शामिल हैं। मंडल कार्मिक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी आर शंकरन ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बंदोबस्त भुगतान से संबंधित समस्त दस्तावेज, सेवा प्रशस्ति प्रमाण-पत्र और सेवा मेडल प्रदान किया। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन, कल्याण निरीक्षक और कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि, मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले 33 रेल परिवार के सदस्यों में परिचालन विभाग से 12, इंजीनियरिंग विभाग से 15, विद्युत विभाग से 2, यांत्रिक विभाग से 3 और सुरक्षा विभाग से 1 कर्मचारी शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments