इस दिन रद्द रहेगी रायपुर-टिटलागढ़ और बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर

 

रायपुर । ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में संबलपुर -झारसुगुड़ा सेक्शन में सरला (SARLA) रेलवे स्टेशन पर प्री नॉन इंटर लोकिंग 7 से 9 जून तक  तथा नॉन इंटर लोकिंग कार्य 11 से 14 जून तक किया जाएगा। इस दौरान रायपुर-टिटलागढ़ और बिलासपुर-टिटलागढ़ रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 7 से 14 जून तक रद्द रहेगी ।

गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर 8 से 15 जून तक रहेगी ।

गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 7 से 14 जून तक रद्द रहेगी ।

गाड़ी संख्या 08278 रायपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर 8 से 15 जून तक रद्द रहेगी ।

रीशेड्यूल की जाने वाली गाडी

गाड़ी संख्या 20917 इंदौर पुरी एक्सप्रेस 11 जून 2024 को इंदौर से 1.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी यह गाड़ी 15.00 बजे के स्थान पर 16.00बजे रवाना की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments