महाराष्ट्र:एसडीआरएफ के जवान डूबे, तीन की मौत

अहमदनगर । महाराष्ट्र की प्रवरा नदी में हुए दर्दनाक हादसे में एसडीआरएफ के तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत स्थिर बनी हुई है। इस नदी में दो स्थानीय युवक डूब गए थे। जिनकी तलाश करते हुए एसडीआरएफ के टीम वहां पहुंची थी और वह भी हादसे का शिकार हो गई। सब डिविजनल अफसर शिलेश हिंज ने इस घटना में तीन जवानों की मौत की पुष्टि की है, जबकि दो स्थानीय युवक पहले ही इस नदी में डूब चुके हैं।

महाराष्ट्र की प्रवरा नदी में दो युवक डूब गए और इनमें से एक का शव अहमदनगर के पास ही मिल गया। दूसरे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। हालांकि, तलाश के दौरान एसडीआरएफ की नाव भी पलट गई। इस हादसे के बाद चार जवानों को अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन जवानों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक जवान की हालत स्थिर बनी हुई है। कहा जा रहा है कि एक जवान अभी भी लापता है।

Post a Comment

0 Comments