जगदलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर केशकाल के आगे चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी, जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने सूझबूझ के साथ आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन ट्रक में भरे नींबू के कुछ बोरे भी आग की चपेट में आ गए, जिसके चलते नुकसान हुआ।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर से रायपुर के लिए एक ट्रक नींबू लेकर जा रहा था। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात जैसे ही ट्रक केशकाल के आगे बेड़मा के पास पहुंचा, तभी अचानक से ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई।
ट्रक के दाहिने चक्कों में आग लगने पर चालक ने सडक़ के किनारे ही ट्रक को खड़ा कर दिया और तत्काल केशकाल पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा, जनसहयोग व पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि ट्रक में लोड नींबू की बोरियां आग की चपेट में आ गई हैं। साथ ही ट्रक का एक हिस्सा बुरी तरह जलकर राख हो गया है। दमकल वाहन भी बुलाया था, जिसके चलते जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।
0 Comments