फेल होने पर दसवीं की छात्रा ने की खुदकुशी

 

दुर्ग। दसवीं कक्षा की परीक्षा में सफल नहीं हो पाने से परेशान किशोरी ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने शव को उतार कर जिला अस्पताल के मर्चुरी में पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।  पुलिस के मुताबिक आईएचएसडीपी उरला निवासी कुमारी धनेश्वरी खरे उर्फ काजल 15 वर्ष कक्षा दसवीं की छात्रा थी। दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आने पर जब उसे जानकारी हुई कि वह फेल हो गई है तब से वह परेशान हो गईथी। बुधवार की सुबह लगभग 11.30 बजे उसने अपने घर में रस्सी के फंदे से झूलकर जान दे दी। 

मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे ने बताया कि उसके पिता मजदूरी का कार्य करते हैं। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment

0 Comments