कोरिया । जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ आर.एस. सेंगर के निर्देशानुसार जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. सेंगर की अध्यक्षता में तंबाकू उत्पाद का उपयोग नहीं करने व तंबाकू उत्पाद के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ लिया गया व जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।
इस अवसर पर जिले के नोडल अधिकारी डॉ. कार्तिकेय सिंह, डीपीएम अशरफ अंसारी, डीएम एच आर राकेश सिंह, डीडीएम भूपेंद्र पटनवार एवं कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments