अवैध शराब की 150 पेटी पुलिस ने किया जब्त

 


गौरेला / पेंड्रा/ मरवाही  । मध्यप्रदेश से तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप मरवाही पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली है। अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है। वही, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी शराब तस्कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से अंग्रेजी अवैध शराब की बड़ी खेप पिकअप वाहन में भरकर मरवाही के रास्ते छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर ले जाई जा रही थी। मरवाही पुलिस की सूझबूझ से अवैध शराब की खेप को पकड़ा गया है।

मरवाही पुलिस की टीम रात में गस्त के दौरान दानीकुंडी इलाके में थी, तभी संदिग्ध वाहन दिखा, जिसे रोककर तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए। पूरे वाहन में अंग्रेजी शराब भरी थी, उसी दौरान आरोपी जो वाहन में थे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने करीब 150 पेटी शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह पूरा माल अंबिकापुर के बड़े शराब तस्कर के द्वारा मंगाया जा रहा था। जो मुखबिर की सूचना के बाद पकड़ लिया गया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।


Post a Comment

0 Comments