रायपुर। गोंदिया एयरपोर्ट में पदस्थ, डीजीएम एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के सेंट जोसेफ कॉलोनी अमलीडीह स्थित सूने मकान में चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनसे चोरी की 30 तोला वजनी जेवरात कीमत 18,00,000/- रूपये जब्त कर लिए गए।
डीजीएम अब्राहम जॉन ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 26 मई को अपने घर में ताला लगा सपरिवार नागपुर गया था। तथा घर में काम करने वाली बाई को घर के गेट का चाबी दिया था। 31 मई को बाई ने फोन कर बताया कि घर का दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ है। जिस पर प्रार्थी अपने घर पहुंचकर देखा तो आलमारी के ऊपर रखा सूटकेश नहीं था।
अज्ञात जेवरात भरा सूटकेश ,सहित चोरी कर ले गए। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस धारा 457, 380 भादवि. का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को न्यू दुर्गा नगर राजेन्द्र नगर निवासी दो युवकों राहुल उर्फ राजू बघेल एवं प्रीतम ताण्डी को घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था।
दोनों को पकड़ पकड़ाई से पूछताछ में उन लोगों ने चोरी स्वीकारा। उनकी निशानदेही पर जेवरात जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। राहुल उर्फ राजू बघेल पूर्व में भी थाना न्यू राजेन्द्र नगर से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् जेल जा चुका है।
0 Comments