नीट यूजी:री-एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, प्रदेश से 609 छात्र

 

रायपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी ‎री-एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। परीक्षा में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले छत्तीसगढ़ के 609 समेत देश के 1563 छात्रों के ‎लिए 23 जून के लिए री-एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। इसके रिजल्ट 30 जून को जारी होने की संभावना है। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 ‎जुलाई से शुरू होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बालोद और दंतेवाड़ा (गिदम) में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.30 तक होगी।

नीट पीजी भी 23 जून को: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) की ओर से नीट पीजी भी 23 जून को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। रिजल्ट 15 जुलाई को आएगा। मेडिकल कॉलेजों के पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए यह परीक्षा हाे रही है। इसकी अवधि साढ़े तीन घंटे की है। नीट पीजी के लिए देशभर के अलग-अलग शहरों में 259 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

इनमें रायपुर, बिलासपुर व भिलाई समेत अन्य सेंटर शामिल है। आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments