रायपुर। निगम स्वास्थ्य अमले ने रात कटोरा तालाब चौक क्षेत्र की दुकानों में सफाई व्यवस्था को लेकर आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां एक जूस सेंटर में भारी गंदगी पाए जाने पर सीलबंद किया। चौक क्षेत्र की 13 अन्य दुकानों में भी गंदगी मिलने पर संचालकों से कुल 13100 रूपये जुर्माना लेकर उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी। सभी दुकानदारों को अपनी दुकान का गीला एवं सूखा कचरा पृथक - पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई वाहन में प्रतिदिन देने कहा।
0 Comments