जशपुरनगर। मृतक द्वारा गोविन्द प्रधान उर्फ भोला के पहने हुये चश्मा को निकाल देने एवं विवाद से नाराज होकर सिर, माथा में झापड़ मारकर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया। एजेंट को चंद घंटे में थाना सिटी कोतवाली जशपुर ने किया गिरफ्तार।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी किशन कुमार गुप्ता (34) बनियाटोली ने शुक्रवार को थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुरुवार को किसी कार्य से गुमला गया हुआ था, रात्रि करीबन 09 बजे वापस घर में आया तो इसकी मां ने इसे बताया कि शाम लगभग 04 बजे इसके पिता नंद कुमार गुप्ता को बस स्टैंड जशपुर में गोविन्द प्रधान उर्फ भोला मारपीट किया है, जिससे उनके सिर एवं नाक से खून निकला है, अस्पताल में भर्ती हैं, तब प्रार्थी अपनी मां को लेकर जिला अस्पताल जशपुर आया तो देखा कि उनके पिता को आक्सीजन लगा था, बातचीत नहीं कर रहे थे, उनके सिर, माथा में चोंट लगकर खून निकला था। रात्रि लगभग 10:30 बजे प्रार्थी बस स्टैंड जशपुर जाकर अन्य बस एजेंटों से अपने पिता के बारे में पूछा तो वे बताये कि शाम लगभग 04 बजे तुम्हारे पिता ने गोविन्द प्रधान उर्फ भोला के पहने हुये चश्मा को खींचकर निकाल दिया था, जिससे गोविन्द प्रधान उर्फ भोला नाराज होकर विवाद करते हुये झापड़ से मारा जिससे वे गिर गये जिससे उनके सिर, माथा में चोंट आकर खून बहने लगा। घायल को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया था। ईलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह में नंद कुमार गुप्ता की मृत्यु हो गई। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर गोविन्द प्रधान उर्फ भोला के विरूद्ध धारा 302 भा.दं.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान पतासाजी कर अभियुक्त गोविन्द प्रधान उर्फ भोला को चंद घंटे में अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में अभियुक्त ने उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। अभियुक्त गोविन्द प्रधान उर्फ भोला (45) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
0 Comments