सोसाइटी फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस का किया आयोजन

रायपुर। सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने अमासिवनी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस का आयोजन किया, जहां सुधा ओपन स्कूल अमासिवनी रायपुर के बच्चों ने अमासिवनी गांव के बच्चों के साथ पिकनिक दिवस में भाग लिया और खेल-कूद और अन्य खाने की गतिविधियों में भाग लिया। गोपाला 56 आइसक्रीम के मालिक जतिन अग्रवाल ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया और इस दिन सभी बच्चों और उनकी माताओं और पिताओं के लिए आइसक्रीम की व्यवस्था की। सभी ने इस गर्मी में आइसक्रीम का स्वाद लिया और पिकनिक का आनंद लिया। सुधा के चेयरमैन है ने बताया कि भारत में वन भोज या वन सोमवार के रूप में परिवार और ईस्ट मित्र प्राकृतिक वातावरण में एक साथ मिल जुल का भोजन पाते आये है । इससे जीवन में आने वाली मोनोटोनी ख़त्म हो जाती है और शरीर फुर्ती भरा हो जाता है। अक्सर कहा जाता है कि जीवन कोई पिकनिक नहीं है - लेकिन आज यह है! अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस दोस्तों या परिवार के साथ खुली हवा में खाने का मौका है। 


Post a Comment

0 Comments