बालोद । बालोद जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के मीडिया प्रतिनिधियों एवं सीआरपीएफ के जवानों का जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा आज सम्मान किया गया। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक के विशेष उपस्थिति में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न भेंटकर तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने में मीडिया एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा एवं संतोष साहू, डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक सेनानी रवि शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार मोहन दास मानिकपुरी, दीपक मित्तल, टीकम पिपरिया, जयकरण परिहार, उत्तम साहू, अखिल साहू, रूपचंद जैन, किशोर साहू, रवि भूतड़ा, अनिश राजपूत, दीपक देवांगन, शिव जायसवाल सहित मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से मिले सहयोग की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उनके कार्यों एवं दायित्वों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले में आयोजित स्वीप गतिविधियों के बेहतर प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की है। जिसके फलस्वरूप जिले में सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से निर्वाचन का कार्य संपन्न हो सका है। चन्द्रवाल ने कहा कि मीडिया के साथ-साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने भी भीषण गर्मी मं भी पूरी प्रतिबद्धता एवं निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महती भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक निर्वहन करने के अलावा अनेक जनकल्याण एवं सामाजिक उत्तरदायित्वों के कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने मंे भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। जो कि निश्चित रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अतुलनीय है। चन्द्रवाल ने मीडिया एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्य एवं दायित्व को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मिले सहयोग के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की भी सराहना की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि यह पहला अवसर है कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मिले सहयोग के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के दिशा-निर्देशन में आयोजित आज का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से अभिनव एवं काबिले तारीफ है। उन्होंने पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया प्रतिनिधियां एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से मिले सहयोग की सराहना करते हुए इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments