स्कूटी के साथ चोर गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

रायपुर। राजधानी की पुलिस ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। चोर ने रायपुर से एक स्कूटी चोरी की फिर उसे छिपाकर अपने घर बालाघाट फरार हो गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे सीसीटीवी कैमरे से पहचान करके पकड़ा है। ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी ओंकार सचदेव ने 7 जून को खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने अपनी

इलेक्ट्रिक स्कूटी घर के बाहर से चोरी होना बताया। इस मामले में पुलिस ने आसपास जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी में एक चोर नजर आया। चोर राहुल राणा बालाघाट मध्यप्रदेश का रहने वाला है। वह रायपुर में किराए के मकान में रहता था। खमतराई पुलिस ने आरोपी राहुल राणा को बालाघाट मध्य प्रदेश में उसके घर से पकड़ा है। पुलिस ने चोरी की इलेक्ट्रिक स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में चोर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments