अम्बिकापुर। टीबी यूनिट भैयाथान के सिनियर ट्वीटमेंट सुपरवाइजर मदनलाल ने काउंसलिंग कर पल्मोनरी टीबी केश के परिवार में काउंसलिंग कर सभी सदस्यों का बलगम जांच करवाया। हालांकि की परिवार के किसी सदस्य को टीबी की पुष्टि नहीं हुई न किसी प्रकार के लक्षण हैं । सेन्ट्रल टीबी डिवीजन के गाइडलाइंस के अनुसार पाजेटीव टीबी के परिवार और घर के आसपास टीबी का स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग करना अनिवार्य है इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत जूर में ऐसा किया गया। टीबी केश निकलने के बाद पुरा परिवार सदमे में आ जाता है। पर जब जांच होता है और किसी भी व्यक्ति को टीबी की पुष्टि नहीं होती है तो संदेह मिट जाता है परिवार के लोग में जो डर समाया रहता है वो मिट जाता है। कुल चौदह लोगों का जांच डीएमसी बंजा में हुआ था और किसी में भी टीबी के बैक्टीरिया नहीं पाई गई। स्वास्थ्य विभाग भैयाथान एवं पिरामल फाऊंडेशन टीबी को लेकर बड़े संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम सिंह का टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बहुत अच्छा अनुभव है हर बैठकों में टीबी को लेकर विविध प्रकार के सुझाव देते रहते हैं जिससे भैयाथान के ग्रामपंचायत टीबी मुक्त पंचायत के ओर अग्रसर हो रही है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर जूर के अन्तर्गत दो पंचायतें आती है विरमताल और जूर। यहां के जनप्रतिनिधी भी सहयोगी है । पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने जब सरपंच रामसुंदर सिंह से मिले बड़े साकारात्मक बात उन्होंने कहा कि हमारा पंचायत टीबी मुक्त पंचायत बनना चाहिए पंचायत से जो सहयोग चाहिए हम करने को तैयार है। एएनएम पूजा दास ने बताया कि हमलोग टीबी मुक्त पंचायत के लक्ष्य और उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए टारगेट को पूर्ण करने का कोशिश करते हैं पंचायत का भी सहयोग मिलता रहता है। जन आरोग्य समिति की बैठक में सरपंच महोदय आ कर एक एक विषयों पर चर्चा करते हैं।
0 Comments