एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए चोर

 

तिल्दा-नेवरा। तिल्दा-नेवरा थाना इलाके में चोर एटीएम मशीन ले गए। घटना शुक्रवार रात सरोरा में हुई है। एटीएम में लाखों रुपए थे। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तिल्दा-नेवरा पुलिस को दी। थाना तिल्दा पुलिस टीम ने जांच की। इससे पहले एक गिरोह ने तिल्दा के दो एटीएम में लूट की कोशिश की थी।

सीएसपी केशरी नंदन ने बताया कि एटीएम में 4.63 लाख रुपए थे। इंडिया वन एटीएम कंपनी द्वारा देखरेख की जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। घटना शुक्रवार की देर रात ग्राम पंचायत सरोरा में हुई। रोड किनारे लगे इंडिया वन एटीएम मशीन को अज्ञात चोर उखाड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि चोर एटीएम को उखाड़कर गाड़ी में लेकर फरार हुए। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु की। विदित हो कि वर्ष 2020 में सिमगा क्षेत्र के तिल्दा रोड स्थित एसबीआई के एटीएम को काटकर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा था। गैंग हरियाणा के मेवात का था। गैंग के सात सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े थे। आरोपी सिमगा में एटीएम से 5.2 लाख रुपए लेकर भाग निकले थे। पुलिस को पता चला था कि उसी रात को तिल्दा शहर के भी दो एटीएम में लूट करने की कोशिश की गई थी। गैंग यूट्यूब व फिल्मों से एटीएम में पैसा चोरी करने का आइडिया लेकर योजना बनाकर हरियाणा से एक कंटेनर ट्रक में कार को लूट कर सिमगा व तिल्दा क्षेत्र में आए थे।


Post a Comment

0 Comments