प्रतापपुर में टीबी उन्मूलन की समीक्षा हुई

 

सूरजपुर।  स्वास्थ्य विभाग के अधिनस्थ सेक्टर प्रवेक्षकों की मीटिंग में संख्यात्मक और गुणात्मक तथ्यों की समीक्षा की गई। राजेश कुमार वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्धारित लक्ष्य और टीबी यूनिट प्रतापपुर के रिपोर्टिंग का तुलनात्मक विश्लेषण किया। टीबी मुक्त पंचायत की सूचकांकों की मापदंडों में आ रहें अन्तर को भरपाई करने का निर्देश भी दिया गया। बीईई मो. एच अंसारी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह आपलोग स्वयं से अपने कार्य क्षेत्र का मूल्यांकन करेंगे और कार्य पद्धति में बदलाव करेंगे तो अगामी सत्र में प्रतापपुर के अत्यधिक पंचायत टीबी फ्री हो सकती है।

सिनियर ट्वीटमेंट सुपरवाइजर रामविलास सिंह ने बताया डीएमसी से प्राप्त आंकड़ों को सबके समक्ष रखा जिस पर एक एक प्रवेक्षकों से चर्चा कर समीक्षा किया गया।

बीडीएम विनित कुमार ने टीबी रेफरल बढ़ाने की बातें कही। पिरामल फाऊंडेशन के राज नारायण द्विवेदी ने जन आरोग्य समिति के साथ पंचायत स्तरीय टीबी फोरम का गठन और जमीनी स्तर पर चर्चा करने की बातें बताई। नि-क्षय दिवस और स्पेशल हेल्थ कैंप का आयोजन करने की कार्ययोजना बनाने पर चर्चा हुआ।

Post a Comment

0 Comments