आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

गरियाबंद।  मैनपुर विकासखंड के ग्राम शोभा क्षेत्र अन्तर्गत आम जन सुविधा न मिलने के कारण लोकसभा निर्वाचन 2024 का बहिष्कार किया जा रहा था। इस पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने ग्रामीणों को चुनाव उपरांत निर्माण कार्य कराने के लिए भरोसा दिलाया था। कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभाग के अधिकारियों ने आसपास के ग्रामजनो से बैठक लिया गया था। उनके मांग के अनुरूप 19 जून को 03 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराये जाने की प्रशासकीय स्वीकृत परियोजना- मैनपुर के ग्राम-भूतबेड़ा, खासरपानी एवं कोकड़ी में नया आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य कराये जाने के लिए जिला पचांयत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा 11 लाख 69 हजार रूपये, जिसमें से 08 लाख मनरेगा मद से 2 लाख महिला एवं बाल विकास विभाग एवं 1 लाख 69 हजार रूपये ग्राम पंचायत के 15वें वित्त की राशि से मिलाकर भवन का निर्माण कार्य करने हेतु स्वीकृति दी गई। उक्त निर्माण कार्यो के लिए ग्राम पंचायत को निर्माण एंजेसी बनाया गया है।


Post a Comment

0 Comments