ऐतिहासिक जीत पर सीएम-स्पीकर ने जताया नांदगांव के कार्यकर्ताओं का आभा

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव से मिली एकतरफा जीत के लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत प्रदेश के आला नेताओं की मौजूदगी में कार्यकताओं को शाबासी दी। 

कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव से मिली पराजय के चलते संतोष पांडे को दोबारा सांसद निर्वाचित होने का मौका मिला। शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार देर शाम को सीएम साय, स्पीकार डॉ. सिंह, प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण देव और हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री नियुक्त हुए तोखन साहू ने शिरकत की। 

सीएम ने राजनांदगांव की जनता और कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते कहा कि लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट दिलचस्प रही। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनावी प्रतिद्वंदी होने की वजह से यहां की सीट पर सबकी निगाह थी।

उन्होंने कहा कि 57 हजार की भारी बढ़त के साथ भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे पुन: सांसद निर्वाचित हुए, इसलिए स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के लिए आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि राजनंादगांव के कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें भेंट-मुलाकात का अवसर मिला। 

उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। इससे पहले कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में अलग-अलग विंगों के पदाधिकारियों ने मंच पर आसीन मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं का जोशीला स्वागत किया। विशालकाय माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने सीएम विष्णदेव साय और सांसद संतोष पांडे का स्वागत किया।

राजनंदगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने आला नेताओं से बारी-बारी भेंट-मुलाकात कर चुनाव में मिली जीत की खुशी साझा की।  मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन ग्रहण किया। देर रात सीएम साय और अन्य नेता राजधानी रायपुर लौट गए।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, अजय जामवाल, अशोक शर्मा, पवन साय, मधुसूदन यादव, भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, भरत वर्मा समेत अन्य नेता शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments