रायगढ़। जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश से खरसिया पुलिस ने जुआ फड़ पर रेड मारकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने जिलेभर में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, कबाड़ पर प्रतिबंध लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके परिपालन में खरसिया व धरमजयगढ़ अनुविभाग में रामगोपाल करियारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़-ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना, चौकी प्रभारीगण अवैध गतिविधियों पर निगाह रखकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 24 जुलाई को मदनपुर बिजली ऑफिस के पास जुआरियों द्वारा 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में थाना खरसिया और चौकी खरसिया की टीम बनाकर मुखबीर के बताए स्थान की घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा जुआ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम ने मदनपुर बिजली ऑफिस के पास 02 जुआ फड़ पर खेल रहे 14 जुआरियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹57,150 की जप्ती की है।
0 Comments