भिलाई। दुर्ग में 25 से 31 जुलाई तक जयंती स्टेडियम भिलाई में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा आयोजन होना प्रस्तावित है। शिव महापुराण कथा के दौरान लाखो की भीड़ को देखते हुये यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग,पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान तैयार निर्धारित किया गया है।
1- रायपुर, चरोदा एवं भिलाई 03 की ओर से आने वाले वाहन चालक:- रूट :- टाटीबंध ➡ कुम्हारी ➡ पावर हाउस चौक ➡ पावर हाउस अण्डर ब्रिज ➡ मूर्गा चौक ➡ बेरोजगार तिराहा (परिवार चौक) ➡ सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग)➡ कथा स्थल (पैदल )
2- बेमेतरा, धमधा दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक - रूट : धमधा➡ धमधा नाका ओवर ब्रिज ➡️ग्रीन चौक ➡️ राजेन्द्र पार्क➡️ वाय सेप ब्रिज ➡️सेक्टर 9 चौक ➡️ग्लोब चौक सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग)➡️कथा स्थल (पैदल )
0 Comments