धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांग, समस्या, श्कियत गंभीरतापूर्वक सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर सुश्री गांधी ने प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनो त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। आज जनदर्शन में दिव्यांग बच्ची के कान का इलाज कराने, प्रधानंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, भूमि आबंटित कराने, आधार कार्ड बनाने, शौचालय निर्माण, पेंशन कराने इत्यादि संबंधी कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए।
0 Comments