धमतरी में चुरा रहे थे लोहे के होर्डिंग, तीन लड़के गिरफ्तार


धमतरी। मगरलोड पुलिस ने लोहे के होर्डिंग स्टैण्ड को गैस कटर से काट चोरी कर ले जाते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम राकाडीह मधुबन धाम रोड किनारे लगे लोहे के फ्लैक्स होल्डिंग स्टैण्ड को आरोपीगण द्वारा गैस कटर की सहायता से काट कर चोरी कर वाहन कमांक CG 04 LN 5176 में भरकर ले जाते पकड़े जाने से थाना मगरलोड में अपराध क्र. 243/24 धारा 303 (2), 3 (5) बी.एन.एस. कायम कर आरोपीगणों का पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया। इस दौरान आरोपियों द्वारा ग्राम राकाडीह मधुबन धाम रोड किनारे लगे लोहे के फ्लैक्स होल्डिंग स्टैण्ड को गैस कटर से काटकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी किये 09 नग छोटे बड़े लोहे के एंगल, दो नग गैस टंकी एंव गैस कटर मशीन एंव घटना में प्रयुक्त वाहन कमांक CG 04 LN 5176 में को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

Post a Comment

0 Comments