कलेक्टर ने बैंकिंग सुविधाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के निर्देश

जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्विक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, रिजर्व बैंक के अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, नाबार्ड विभिन्न संबंधित विभागों के जिला अधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सर्वप्रथम गत वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए बैंकों को दिए।

निर्धारित लक्ष्य पूर्ति की विस्तृत समीक्षा की एवं कमजोर उपलब्धि वाले बैंकों को इस वर्ष शत प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों में संचालित विभिन्न बीमा, पेंशन, ऋण एवं जमा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाने संबंधित को निर्देश दिए।

बैंकों के द्वारा किसानों को जारी किये जाने वाले कृषि, पशुपालन, मछली पालन एवं उद्यानिकी के लिए किसान क्रेडिट कार्ड शत प्रतिशत किसानों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ सुदूर ग्रामीण इलाको तक पहुँचाने एवं जनता को वित्तीय साक्षरता से परिचित कराते हुए जागरूक करने हेतु नियमित अभियान चलाएं। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए उत्कृष्ट उपलब्धि वाले बैंक शाखाओं को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


Post a Comment

0 Comments