गैर संकार्य विभागों के कार्मिकों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से किया सम्मानित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उ'चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते है, उनको प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

इसी क्रम में माह मार्च 2024, अप्रैल 2024 एवं मई 2024 के लिए वित्त एवं लेखा विभाग से अनुभाग अधिकारी वित्त नीना प्रदीप एवं अनुभाग अधिकारी वित्त शरद कुमार दानी, प्रोजेक्ट विभाग से मास्टर ऑपरेटर कम-तकनीशियन वी रमेश, नगर सेवायें विभाग से ओसीटी दयवीर मिश्रा, जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर विश्वनाथ देवांगन, चार्जमैन-कम-वरिष्ठ तकनीशियन अमित कुमार सोनी, कनिष्ठ स्टाफ सहायक हीरामणी एवं ओसीटी प्रकाश सहित मानव संसाधन विभाग से कनिष्ठ स्टाफ सहायक गोपाल सिंह को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक परियोजनाए उन्मेष भारद्वाज एवं मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संदीप माथुर के द्वारा कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक मानव संसाधन-गैर संकार्य एवं खदान जे. एन. ठाकुर, महाप्रबंधक मानव संसाधन-गैर संकार्य-चिकित्सा आर रंजनी, उप महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा  मानस भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधक परियोजनाएं आशीष गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक नगर सेवाएं  कमरूद्दीन, सहायक महाप्रबंधक नगर सेवाएं-पीएचई पी.एल.साहू, सहायक महाप्रबंधक परियोजनाएं-पीएमसी जया तिवारी, सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन-गैर संकार्य नरेन्द्र इंगले, सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन-नगर सेवाएं जी. एम. वी. पद्मिनी कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन  एम.वी.वी. प्रसाद, उप प्रबंधक मानव संसाधन- पी.एण्ड ई. गिरीश मढारिया, कनिष्ठ अधिकारी नगर सेवाएं मुकुन्द दास मानिकपुरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान स्वरूप प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र व मिठाई पैकेट प्रदान किये जाते हैं7 साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित की जाती है।

Post a Comment

0 Comments