कोटेया मानपुर के सरपंच ने कहा कि मेरा पंचायत टीबी मुक्त होना चाहिए

सूरजपुर। स्वास्थ्य पंचायत की परिकल्पना को साकार करने के लिए टीबी संक्रमण का रोकथाम आवश्यक है। टीबी मुक्त पंचायत के निर्माण में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पिरामल फाऊंडेशन के कार्यकर्ता पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मिल कर टीबी के संदर्भ में चर्चा करते हैं। पोस्टर पम्पलेट भी दिखाते हैं जनप्रतिनिधियों बड़े शौक से टीबी का पोस्टर पकड़े हुए फोटो को पंचायत ग्रुप में शेयर करते हैं । तो लोग-बाग सरपंच से पुछते है सरपंच बताते हैं कि हमारे पंचायत को टीबी मुक्त बनाना है जिसको भी चौदह दिनों से अधिक खांसी है उसका बलगम जांच करवाना है।

सरपंच के द्वारा ऐसी बातें बताने पर जागरूकता का संदेश जाता है और इनकी बातें भी मानते हैं। विगत दिनों पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने कोटेया मानपुर के सरपंच महोदया से मिल कर टीबी की चर्चा किया तो सरपंच ने कहा की मेरा भी पंचायत टीबी मुक्त होना चाहिए मैं सभी वार्ड के पंचों और मितानिन बहनों को सूचित कर सभी सम्भावित जनों का जांच करवाऊंगी।

Post a Comment

0 Comments