एसएमएस-3 में 'ब्रेस्टफीडिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के पं. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र तथा व्यवसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र द्वारा 1 से 7 अगस्त तक विश्व ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 एसएमएस-3 में एक विशेष 'ब्रेस्टफीडिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रभारी एनओएचएस डॉ. आर. राम एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सम्बिता पंडा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में ब्रेस्टफीडिंग के महत्व, इससे सम्बन्धित सावधानियों आदि पर सविस्तार बताते हुए कहा, कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्तनपान के फायदों और इसकी आवश्यकताओं के विषय में लोगों को जागरुक करने के साथ ही, ब्रेस्टफीडिंग को सहज बनाना है।


Post a Comment

0 Comments