छग की टीम में CBSE छात्र भी हो सकेंगे शामिल, छात्रों पर लगी पाबंदी इस सत्र के लिए हटी

रायपुर। स्कूली खेल में छत्तीसगढ़ की टीम की ओर से अब सीबीएसई (CBSE) के छात्र भी खेल सकेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय 6 दिन पहले अपने जारी किए अपने आदेश में संशोधन करते हुए CBSE के छात्रों पर लगी पाबंदी को 1 साल के लिए हटा दिया है।

स्कूल शिक्षा संचालक ने सरकारी स्कूलों के पीटीआई संघ की मांग पर 24 जुलाई को इस साल के स्कूली खेलकूद में राज्य की टीम से सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर पाबंदी लगा दी थी।

पुरे प्रदेश में लगभग 10 लाख छात्र हैं, जिनमें से लगभग 6 लाख निजी स्कूलों से ही हैं। विभाग को इन्हीं निजी स्कूलों से ही क्रीड़ा शुल्क के रूप में लगभग 2 करोड़ 35 लाख रुपये मिलता है। इस तरह के आदेश के बाद से प्राइवेट स्कूल के छात्रों के परिजन भी लामबंद हो रहे थे।

कोर्ट जाने की तैयारी में थे परिजन

प्राइवेट स्कूल के छात्रों के परिजनों का सवाल था कि जब हमारे बच्चों ने क्रीड़ा शुल्क दिया है तो विभाग ऐसे एक तरफा आदेश कैसे जारी कर सकता है? अगर ये आदेश है तो क्या तो हमारे बच्चों ने फीस जमा की है विभाग उसे वापस करेगा? स्कूली खेल कैलेण्डर जारी होने के बाद मामले को कोर्ट में ले जाने की तैयारी भी हो चुकी थी।

Post a Comment

0 Comments