रायपुर में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश, मौसम हुआ मेहरबान

रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को हल्के बादल रहेंगे। इस दौरान एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 18 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम आगे बढ़ रहा है। इसका रुख उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर है। इसलिए सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों मे बारिश हो रही है। समुद्र से नमी वाली हवा आने के कारण राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही है। राजधानी रायपुर में हल्के बादल छाए रहे। इस दौरान दोपहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। आउटर में हल्की बारिश रिकार्ड की गई। बादल और बारिश की वजह से दिन का तापमान भी 30 डिग्री के करीब रहा। यह सामान्य के आसपास है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मंगलवार को भी हल्के बादल और बारिश की स्थिति रहने पर गर्मी से राहत रहेगी। दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments