सामाजिक संस्था और पुलिस ने बच्चों को किया जागरूक, ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी


रायपुर। रायपुर में सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से प्रगति कॉलेज, चौबे कॉलोनी रायपुर में ट्रैफिक रूल्स की क्लासेस ली गई। सामाजिक संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन और रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को सड़क मार्ग इस्तेमाल करने के बारे में जानकारियां दी। 

इसके साथ ही सावधानियां और 2 पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट की अनिवार्यता के बार में बताई गई। साथ ही लाइसेंस बनवाने और प्रक्रिया के बारे में ट्रैफिक गुरु टीके भोई ने बच्चों को समझाया। साथ ही परिवहन विभाग ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों की जानकारी दी।

इसी कड़ी में सुरक्षित भव: फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप धूपड़ ने बच्चों और वहां उपस्थित अध्यापकों में इन केस का इमरजेंसी कार्ड फ्री में बांटा गया। इस कार्ड के बारे में बताया कि कोई भी दुर्घटना बताकर नहीं होती। ऐसे समय में यह कार्ड किसी भी सड़क दुर्घटना के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकता है। ट्रैफिक गुरु टीके भोई ने बताया कि हादसा के दौरान कार्ड पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचित किया जा सकता है। घर वालों को सूचित और बुलवाया जा सकता है। उनका सही समय पर इलाज शुरू हो सके ।

साथ ही सड़क में चलना और किसी भी सार्वजनिक जगह पर खड़े होने का सही तरीका बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रगति कॉलेज की प्रिंसिपल नायर ने सभी उपस्थित बच्चों को प्राप्त ज्ञान का पालन करने और सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में लोगों में संस्था के मेंबर्स विजय, प्रदीप, पुरुषोत्तम और पल्लवी यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments