बालोद। जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित भारत, मोदी की संकल्पना थीम पर आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बालोद में लगाए गए छायाचित्र प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में लोगों ने अवलोकन किया। छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन एवं अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी जीएस सरोटे एवं अन्य अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शाहिद खान, कमलेश गौतम, पूर्व पार्षद संतोष कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष रूपचंद जैन, अखिल साहू, राजेश चोपड़ा के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों, गणमान्यजनों एवं आम नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि आज जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदानों की झलक समाहित की गई है। छायाचित्र प्रदर्शनी में ’संसाधन वही निर्माण की रफ्तार नई, स्पीड और स्केल का अभूतपूर्व संयोजन वोकल फॉर लोकल’, हमारा स्वाभिमान बुलंद हुआ आत्मनिर्भर भारत अभियान, कुशल नेतृत्व का आधार, अर्थव्यवस्था की गति का प्रसार, “महामारी के दौरान भी न थमा, सुधारों का दौर”, “बच्चो के प्यारे मोदी जी”, “बापू का सपना किया साकार, स्वच्छ भारत ने लिया आकार”, “जन-धन योजना”, “वित्तीय समावेशन का ऐतिहासिक दशक”, “तेज काम बड़ा परिमाण”, “नरेन्द्र मोदी की पहचान, मेरे देश के जवान, तुझको शत-शत् प्रणाम” आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश कुमार ठाकुर एवं विभाग के अन्य कर्मचारियों के द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे अतिथियों को पुष्पगुच्छ भंटकर स्वागत भी किया गया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे लोगों को राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित जनसंपर्क विभाग के द्वारा प्रकाशित ’जनमन’ पत्रिका का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक सोशल मीडिया तनवीर खान, कृष्णशरण साहू, रूबीना खान, घनश्याम चन्द्राकर, हुलेश रजक सहित जनसंपर्क विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
0 Comments