मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण एवं पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

 


बालोद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत कौशिक ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत सोमवार 23 सितम्बर को अपने कक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण एवं पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण एवं पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा जारी तिथि अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा एवं 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। कौशिक ने बताया कि इस दौरान सभी अविहित अधिकारी मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहकर प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 18 वर्ष से अधिक की आयु पूरी कर चूके व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा अपना नाम, उम्र, लिंग, जन्मतिथि के संशोधन हेतु इच्छुक मतदाता इस संबंध में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ ही मतदाता का नाम संबंधित मतदान केन्द्र में नही होने पर उसका विलोपन की कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा निर्वाचन सुपरवाईजर पिस्दा, सहायक प्रोगामर सोनम राजपूत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।  

Post a Comment

0 Comments