विनेश फोगाट का 'चीटिंग' वाले बयान पर बृज भूषण शरण को जवाब


नई दिल्ली: बृजभूषण शरण सिंह के चीटिंग वाले आरोप पर आज हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कैंपेन कर रहीं विनेश फोगाट ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कह दिया कि वो देशवासियों से बड़ा नहीं है। यही नहीं उन्होंने कहा कि वो देश नहीं है, मेरे साथ भारत के लोग हैं और वो मेरे अपने हैं। बृजभूषण शरण सिंह मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है। इसी दौरान विनेश फोगाट ने ये भी कह दिया कि पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल मिलने का दर्द उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने तक भी था, क्योंकि ये उनके लिए काफी मायने रखता है। 


विनेश फोगाट ने आज जुलाना में अपने चुनावी प्रचार के दौरान कहा, "जो कुछ भी मैंने कुश्ती में जीता, वो अपनेपन और भारतीयों की बदौलत है। आशा है कि मैं एक सफल खिलाड़ी बन पाई, जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बारे में बाद में बात करूंगी और बीजेपी सरकार ने हमें वहां बैठने की इजाजत दी थी।"

Post a Comment

0 Comments